वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 72 घंटे के अंदर बोलेरो चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार।

0
174

सरगुजा:–विशेष पुलिस टीम की सघन घेराबंदी से आरोपियों को पकड़ने मे मिली सफलता आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया बोलेरो किया गया बरामद।

⏩️ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विकास नामदेव पिता मोहित नामदेव ग्राम पोस्ट नर्मदापुर माझापारा द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अपने घर के सामने अपनी बोलेरो प्लस चारपहिया वाहन को खड़ा कर सो गए थे, जो घटना दिनांक 04/07/23 को सुबह देखा तो गाड़ी घर के पास नही खड़ी थी, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर मे अपराध क्रमांक 41/23 धारण 379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩️ दौरान विवेचना थाना कमलेश्वरपुर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तत्काल आरोपियों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गई एवं आरोपियों के आस पास ही छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जो आज दिनांक को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण चोरी हुए बोलेरो प्लस वाहन को साडबाढ़ बेरियर की ओर आ रहा हैं जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम नागेश्वर पैकरा आत्मज मुन्ना राम पैकरा उम्र 25 वर्ष साकिन बन्दना सीतापुर एवं सुमित पैकरा आत्मज मकलू पैकरा उम्र 20 वर्ष साकिन बन्दना माझापारा थाना सीतापुर का होना बताये जो आरोपियों से चोरी हुआ बोलेरो वाहन मौक़े पर ही बरामद होने पर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी,थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,आरक्षक सतेंद्र दुबे ,संजीव चौबे,गणेश कदम,सीनू फिरदोशी,अतुल शर्मा शामिल रहे।