विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन आयोजित कार्यक्रम में 256 अभिभावक एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

0
248

सूरजपुर:– नगर पालिका परिषद सूरजपुर के मंगल भवन में समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक सुश्री इफ्फत आरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक सुश्री लीना कोसम के निर्देशन पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय तथा जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में एवं सोमनाथ चौबे सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा एवं श्री रविंद्र सिंह देव सहायक संचालक समग्र शिक्षा के समन्वय से आकलन शिविर का आयोजन किया गया ।

आयोजित कार्यक्रम में 256 अभिभावक एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग का विशेष सहयोग रहा स्वास्थ विभाग की मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा दिव्यांग बच्चों का चिन्ह अंकन कर मेडिकल प्रमाण पत्र मौके पर प्रदान किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम में रोहित पटेल मेडिसन विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा गुप्ता डॉक्टर जी एस पैकरा डॉ. राजेश पैकरा मनोरोग विशेषज्ञ तेरस कवर नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री मारुति नंदन चक्रधारी नेत्र सहायक श्री संजय कुमार गुप्ता ऑडियोमेट्री सहायक श्री सचिन माथुर कर एवं श्री दुर्गा दास मुंडा सहायक ग्रेड 3 का महत्वपूर्ण भूमिका रही आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में समावेशी शिक्षा संकुल समन्वयक, सुरविंद गुर्जर एवं दिनेश कुमार द्विवेदी सहायक परियोजना समन्वयक का महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री शशिकांत सिंह जिला मिशन समन्वयक ने विभागीय प्रतिवेदन तथा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया श्रीमती तिर्की मैडम उप संचालक समाज कल्याण विभाग के द्वारा विभाग में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के द्वारा दिव्यांग बच्चों के उत्थान के संबंध में बताया गया अंत में श्री रविंद्र श्री देव सहायक संचालक के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में आभार प्रदर्शन किया गया।