शांति समिति की बैठक सम्पन्न
भ्रामक व फेक न्यूज से बचें कलेक्टर
शांति व्यवस्था पहली प्राथमिकता सबका सहयोग आवश्यक-पुलिस अधीक्षक।

0
197

सूरजपुर/आशिफ कुरेशी:–ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलिसेला की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य स्माइल खान, वरिष्ठ पत्रकार ओंमकार पाण्डेय, एडीएम नरेन्द्र पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि सिंह, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एस.सिंह, पूर्व सदर इकबाल खान, जिला सदर इजराइल खान, दिलावर, अलाउद्दीन खान, मो. इदरीस, शाहिद सिद्दकी, जियाउल हक, फिरोज खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर शांति व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु विभिन्न निर्देश दिए। जिसमे कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुसार जिले में शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस को प्रभावी समन्वय बनाकर कार्य करने जिले के लोगों की सहभागिता भी आवश्यक है। जिससे जिले में कोई भी घटना घटित होती है, उसकी सूचना जल्द प्राप्त हो। किसी भी प्रकार की भ्रामक समाचार, फेक न्यूज को सोशल मीडिया में फैलाने से रोकने का प्रयास करें। जिसके लिए सभी अम्लों को सजग रहकर कार्य करना है। प्रशासन एवं पुलिस को प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं आमजनों से परस्पर जुड़े रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे उनका सहयोग प्रशासन व पुलिस को प्राप्त हो। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कही भी दुर्घटना होती है, वहा पुलिस तत्काल पहुंचे एवं आवश्यक कार्यवाही के साथ ही आमजन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था पहली प्राथमिकता है। सभी संगठन आपस में बेहतर समन्वय बनाकर रखें और जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आपकी सूचना, आपका सहयोग आवश्यक है। जिससे जिले में शांति व्यवस्था बेहतर की जा सके। इसमें समाज के हर वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। बेहतर नियंत्रण के लिए जिलेवासियों का सहयोग अति आवश्यक है।