शादी समारोह से लौट रही 14 वर्षीय  किशोरी के साथ 2 संगे भाई सहित 8 लोग ने किया दुष्कर्म।

0
554

सूरजपुर:– जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर के जंगल में एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक अनाचार के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक अमित रंजन भगत 19 वर्ष, नरेंद्र सिंह गोंड़ 22 वर्ष, अनिल सिंह गोंड़ 18 वर्ष, पीतांबर बरगाह 18 वर्ष, सुरेश कुमार 19 वर्ष व संजय सिंह 24 वर्ष सहित दो सगे भाई खेलू सिंह गोंड़ 22 वर्ष व मटूकधारी गोंड़ 19 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 363, 376 डीए तथा धारा 4-6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले के मुख्य आरोपी संजय सिंह पिता मुखदेव 25 वर्ष व उसका एक अन्य साथी मुकुटधारी ने पहले अनाचार किया और बाद में उनके छह सहयोगियों ने बारी-बारी से घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुर की एक 13 वर्षीया नाबालिक युवती अपने एक मित्र के साथ कमलपुर एक शादी समारोह में शामिल होकर सुबह-सुबह वापस घर लौट रही थी।

दोनों वीरपुर जंगल के समीप पहुंचे ही थे कि मनचलों ने उनका रास्ता रोक लिया। जहां किशोरी के मित्र के साथ इन बदमाशों ने मारपीट की और वहां से भगा दिया। जिसके बाद किशोरी को जबरन जंगल की ओर ले गये। जहां दो सगे भाई सहित आठ लोगों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान नाबालिग दरिंदों
से छोड़ देने मिन्नतें करती रही, लेकिन इसका कुछ असर नहीं हुआ। वह चीखती-चिल्लाती रही और सभी युवक उसके साथ बारी-बारी से अनाचार करते रहे। जंगल में घटना के कारण कोई मदद के लिए उसकी चीख पुकार भी नहीं सुन सका। घटना के बाद सभी आरोपी युवक युवती को जंगल में छोड़ भाग खड़े हुए। नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरा आपबीती सुनाई। घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाईयों सहित सात आरोपी एक ही गांव के हैं, जबकि आठवां आरोपी दूसरे गांव का है। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।

इस घटना को लेकर क्या बोले पूर्व विधायक।

सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े जयनगर थाने पहुंची और पुलिस से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना संगीन है, दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा। भगवती राजवाड़े ने जिस प्रकार से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है वो ठीक नहीं है। पूरा दिन दुष्कर्म के मामले को दबाने का प्रयास किया गया, अगर दोषियों पर कार्रवाई नही होगी तो वे सड़क पर उतर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।