सडक हादसे में बाइक सवार की मौत।

0
514

प्रतापपुर।युसूफ मोमिन– मुख्य मार्ग भैसामुंडा में अंबिकापुर के तरफ से आने वाला ट्रक क्रमांक NL 01AB 1096 से बाइक क्रमांक cg 15 DR 2452 सामने से टकरा गया जिससे गया जिससे बाइक सवार की मौके में मौत हों गई बताया जा रहा हैं की बाइक में दो लोग सवार थे एक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया दोनों ग्राम पंचायत दवनकरा के बरपारा में अपने सम्बंधियों के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे और अपने घर लौट रहें थे बताया जा रहा हैं की मृतक जलेश्वर राजवाड़े सिवारिपारा कपसरा का निवासी था वहीं घायल गोरखनाथ समाज कल्याण विभाग के तत्वधान में होने वाले राज्यव्यापी दिव्यांग सर्वे का कार्य करता था जो बैजनाथपुर का निवासी था।