सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते देख नव पदस्थ थाना प्रभारी भटगांव अंकुश लगाने ओवरलोड कोयला परिवहन तथा हाई स्पीड पर नकेल कसने की मुहिम।

0
443

भटगांव।विपिन चौधरी–कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में उत्पादक खदानों से सीएचपी तक डबल डेकर हाईवा से परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते देख ओभर लोड तेज रफ्तार से बाहन चलाने बिना त्रिपाल लगाए वाहनो की चेकिंग कर एमवी एक्ट की रसीद कटी गई जिसमे एसडीओपी अमोलक सिंह थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा के द्वारा की गई। कोयला परिवहन में लगे डबल डेकर हाईवा तथा अन्य भारी वाहनों की सघन जांच कर एमवी एक्ट की कार्रवाई करने के साथ-साथ वाहन मालिकों तथा चालकों को समझाइश दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here