सत्यापन केन्द्रों में करना होगा निःशुल्क आवेदन

0
256

अम्बिकापुर:–कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता आवेदन भरने की सुविधा देने के लिए कलस्टर के सभी सत्यापन केन्द्रों में निशुल्क आवेदन भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सत्यापन केन्द्रों में कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि की व्यवस्था कर सत्यापन दल द्वारा आवेदकों के आवेदन निःशुल्क भरवाने नगर निगम आयुक्त, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देशित किया है।
ज्ञातव्य है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2023 से जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की शुरुआत हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा अप्रैल माह में अधिक आवेदन आने की संभावना को देखते हुए आवश्यक तैयारी कर ली गई है।