सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे मिली सफलता 02 नग मोटरसाइकिल बरामद।बतौली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।

0
277

सरगुजा:–पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सभी थाना प्रभारियों को चोरी के मामलो में सजग एवं सतर्क रहकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक श्री प्रमोद पाण्डेय द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियो पर नजर रखने हेतु हमराह स्टाफ को बताया गया था।

दौरान रात्रि गस्त बस स्टैण्ड बतौली में एक व्यक्ति बिना नंबर के बजाज पल्सर वाहन में संदिग्ध रूप से घुमते हुये मिला मौक़े पर पुलिस टीम द्वारा संदेही को पकड़कर पुछताछ किया गया, जो अपना नाम शत्रुधन पैकरा निवासी बरगीडीह का होना बताया और संदेही से जप्त मोटर सायकल पल्सर 220 सीसी के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नही होना बताया गया एवं अग्रिम पूछताछ मे एक अन्य पल्सर वाहन 150 सीसी को अम्बिकापुर से चोरी कर अपने घर मे रखना बताया जो आरोपी के निशानदेही पर कुल 02 नग दुपहिया वाहन कीमती लगभग 150000 का जप्त कर सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक श्री प्रमोद पाण्डेय प्र.आर. फलेन्द्र पैकरा, आर. राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत, अनिल पैकरा, अतुल सिंह, सीनू, फिरदौसी, शामिल रहे।