सरगुजा पुलिस को धोखाधड़ी के मामले में मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करोडो की ठगी के मामले मे त्वरित कार्यवाही।

0
262

अम्बिकापुर:–प्रार्थी प्रमोद लकड़ा साकिन कर्रा थाना दरिमा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मुझसे एवं मेरे परिचय के लोगों से वाहन क्रय करने पश्चात किस्त भरने का प्रलोभन देकर मलिका अर्जून ट्रेडिंग एण्ड सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अर्जुन गोप जिला गुमला हा०मु० रिषभ नगर रांची झारखण्ड द्वारा 12 लाख रूपय के वाहन खरीदवाकर धोखाधड़ी कर ठगी किया गया है, घटना की गंभीरता पर संज्ञान लेकर तत्काल 420,120(B) भा. द. वि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा धोखाधड़ी के आरोपियों को तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था, जो मुखबिर की सूचना पर आरोपी अर्जुन गोप को पकड़कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।



संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ, प्रधान आरक्षक दिलसाय कुजूर, आरक्षक संजय केरकेट्टा, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, दिलेश्वर सिंह, एमटी आरक्षक कमलेश शामिल रहे।

आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में कई लोगों के साथ वाहन क्रय करने पश्चात किस्त भरने का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है ठगी के शिकार हुए आम नागरिक घटना की जानकारी सरगुजा पुलिस से अवगत करा सकते हैं, साथ ही सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर धोखाधड़ी का शिकार ना होवे एवं ऐसे प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना सरगुजा पुलिस को प्रदान करें।