शहर के मुख्य मार्गो, चौपाटी, घड़ी चौक, गांधी चौक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एवं शासकीय शराब दुकानों के आस पास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
05 दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसर एवं आबकारी के 02 प्रकरण मे 07 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाहीपुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा शहर में दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसरो एवं शासकीय शराब दुकानों के आसपास सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रशिक्षु उप पुलिस डा. प्रशांत देवांगन एवं यातायात प्रभारी श्री जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान शहर के घड़ी चौक, गांधी चौक, चौपाटी के आसपास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के 14 वाहन पकड़े गए, जिसमें से 05 साइलेंसर अमानक पाए गए अवैध साइलेंसरो को निकलवाकर जप्त किया गया एवं नियमों के आधीन सामान्य साइलेंसर लगाने के पश्चात चालानी कार्यवाही कर सख्त हिदायत दी गई।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अगली कार्यवाही में शासकीय शराब दुकानों के आसपास सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध 2 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, सरगुजा पुलिस की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान, यातायात प्रभारी श्री जयराम चेरमाको, उप निरीक्षक श्री आर. पी. साहू, सहायक उप निरीक्षक श्री नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक विनोद बारी, आरक्षक असलम, रिंकू गुप्ता, अनिल परिहार, उमाशंकर साह, रितेश गोस्वामी, रामजी खलखो, विजय सिंह, प्रेमचंद राजवाड़े, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।