अम्बिकापुर:– 02 मार्च 2024/ शनिवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर का15 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम फागेश सिन्हा,जिला स्वीप आइकॉन श्री संजय सुरीला,स्थानीय जनप्रतिधि, महाविद्यालय के प्रचार्य,शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु स्वीप सरगुजा द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस दौरान रिचा एवं साथी द्वारा मतदाता जागरूकता समूह नृत्य, खुशबू एवं साथी द्वारा मतदान समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को मतदान के महत्व को बताया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलायी।