सूरजपुर/ आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुरजपुर, श्रीमती उषा सिंह, श्री अजय श्याम जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुखमनिया जगते अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेमनगर, आलोक साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत प्रेमनगर की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम की समापन किया गया। इस दौरान विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में कुल 934 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया गया, जिसमें से डिजीटल हेल्थ आईडी 202, आयुष्मान भारत कार्ड 36, टेली कॉन्सल्टेशन 09, फुटफॉल 466, कैटट्रैक्ट 65, एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत हॉपरटेंशन 65, डाइबिटीज 68 एवं 23 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रीय अन्धवत निवारण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क चश्मा लगाकर ग्रामीण जनों को वितरण किया गया, साथ ही स्कूली बालिकाओं के द्वारा सुंदर स्वागत गान, स्वागत कर्मा नृत्य को मेमोंटो वितरण किया गया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर. एस. सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर श्री संजय रॉय, राज्य कंसल्टेंट डॉ. नरेंद्र सिंह, बीएमओ डॉ. नारद कुमार गुप्ता, डीपीएम डॉ. अनिता पैकरा, जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा, जिला सलाहकार श्री विवेक सदन नाविक, बीपीएम आयाम सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ओमकार साहू रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा किया गया एव कार्यक्रम की समापन आभार प्रकट बीपीएम खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सखन आयाम के द्वारा किया गया।