सार्वजानिक रूप से शराब का सेवन करने वाले युवको पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

0
188

पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 07 युवको के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही*।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश।
आबकारी एक्ट के तहत 05 प्रकरण दर्ज कर 10 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 5.460 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर 05 आरोपी किये गए गिरफ्तार।
⏩️ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले मे क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नशे के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर सख़्ती के साथ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रभावी रूप से कार्यवाही की गई।

⏩️ थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक रूप से शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरुद्ध, थाना उदयपुर द्वारा 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरुद्ध तथा थाना धौरपुर द्वारा 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरुद्ध एवं थाना सीतापुर द्वारा 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरुद्ध 36 (च)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, साथ ही थाना कोतवाली एवं थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री करने के मामले मे आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत 02, 02 प्रकरण दर्ज कर कुल 04 आरोपियों को तथा थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री करने के मामले मे 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 05 प्रकरण मे 05 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर कुल 10 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 5.460 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया हैं।

⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी कुमार दीवान एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।