सुरजपुर मे मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ।

0
306


सूरजपुर विपिन चौधरी–आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिले भर में पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद व हिंसा के खिलाफ शपथ ली। जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सूजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने शपथ दिलाई जबकि सभी थाना-चौकी में प्रभारियों ने अधिनस्थों को शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी गई। जिसमें आतंकवाद और हिसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने के साथ मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एएसपी ए.के.जोशी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी जे.एस.कंवर, स्टेनो अखिलेश सिंह सहित कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here