सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बरपारा में  मनरेगा का काम को JCB के द्वारा कराया जा रहा है।

0
246

सुरजपुर:–सूरजपुर जिले का एक ताजा मामला सामने आया है जहां मनरेगा के काम को सरपंच रोजगार सहायक के द्वारा जेसीबी के द्वारा तलाब खोदा  जा रहा है। सूत्रों से बताया जाता है ऑनलाइन कुछ मजदूरों को सांठगांठ करके भुगतान दिया जाता है और जेसीबी से पूरा निर्माण कार्य को कराकर संपन्न कर दिया जा रहा है सरपंच का जब पक्ष रखे हम तो सरपंच के द्वारा कहा गया।
कोई एक मजदूर मेरे सामने आकर बोले या विरोध करें सूत्रों से पता चल रहा है सरपंच की दबंगई के कारण कोई भी मजदूर खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं और खुलेआम जेसीबी के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है फिलहाल तहसीलदार अमित केरकेट्टा जी को संज्ञान में बता दिया गया अब देखना होगा जनपद सीईओ इस पर क्या संज्ञान लेता है और क्या कार्यवाही करती है।
और तालाब की मिट्टी को रोड में मुरमीकरण  कर किया जा रहा है।
अब देखना होगा जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती हैं।