सूरजपुर जिले के चौकी रेवटी पुलिस ने कबाड़ सहित 4 को किया गिरफ्तार।

0
247

सूरजपुर:– पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार को चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह को मुखबीर ने सूचना दिया कि केनापारा जयनगर की ओर से एक पिकअप में अवैध कबाड़ लोड़ कर दूधी उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ने ग्राम रेवटी चौक में नाकाबंदी लगाया तभी एक पिकअप वाहन आते दिखा जिसे रोकवाया गया गाड़ी के रूकते ही ड्राईवर गाड़ी से उतरकर भाग गया, वाहन के अंदर 2 व्यक्ति तथा पिकअप के पीछे 2 व्यक्ति मोटर सायकल से पहुंचे और पिकअप रूकवाने का कारण पूछते हुए बताये की केनापारा निवासी एक व्यक्ति का कबाड़ है जिसके लिए काम करते है, पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें कबाड़ लोड़ पाया। पुलिस ने प्रमोद कुमार पिता मोतीराम उम्र 27 वर्ष निवासी चिरोंडीया, थाना गढ़वा झारखण्ड, प्रशांत पासवान पिता राजेश उम्र 24 वर्ष निवासी चिरोदिया, थाना गढ़वा व रवि कुमार पिता राजू उम्र 19 वर्ष निवासी गोंदा, थाना प्रतापपुर व 1 विधि से संघर्षरत बालक से पिकअप में लोड़ कबाड़ के संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जो कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए करीब 2 टन कबाड़ कीमत 60 हजार रूपये, परिवहन में पिकअप व मोटर सायकल जप्त कर चारों को गिरफ्तार किया गया। मामले में संलिप्त 2 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मोरिस खाखा, अखिलेश यादव, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, बलिन्दर खलखो, निर्मल राजवाड़े व सैनिक प्रेमलाल सक्रिय रहे।