सूरजपुर। पारस राम प्रजापति –पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश से दो व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर बिहारपुर होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे है।
एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने ग्राम जमड़ी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मोहित मिश्रा पिता रामबली उम्र 27 वर्ष निवासी बीजपुर, सोनभद्र उत्तरप्रदेश एवं विकास उपाध्याय पिता स्व. राधेश्याम उपाध्याय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेमना, थाना बीजपुर, सोनभद्र उत्तरप्रदेश को पकड़ा जिनके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 112 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 56000 रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, हितेश्वर राजवाड़े, महेन्द्र यादव, आरक्षक नोबिन, भीमेश आर्मो, अवधेश पैंकरा, दिलपाल कसेरा, राजु कुमार, चन्द्रदेव मरावी, युवराज सिंह, रौशन सिंह व अचल गुप्ता सक्रिय रहे।