भटगांव –सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार स्थाई-गिरफ्तारी वारंटों की तामिली हेतु अभियान चलाई जा रही है। अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के निर्देश सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने 3 स्थाई वारंटी व 4 गिरफ्तारी वारंट एवं थाना जयनगर पुलिस ने 1 स्थाई व 7 गिरफ्तारी वारंटी तामील कर वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया है।
वारंटियों की धरपकड़ के अभियान में थाना भटगांव पुलिस ने एक ही दिन में वन प्राणी अधिनियम व चोरी के मामले में 3 स्थाई वारंटी राम बहादूर, वीरभद्र व राकी को पकड़ वारंट तामील किया है। इसी प्रकार अलग-अलग मामलों में 4 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है। इसी क्रम में थाना जयनगर पुलिस ने 1 स्थाई व 7 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है। इन सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वारंटियों की तामिली हेतु पुलिस की टीमें लगातार दबिश में लगी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई बीएम गुप्ता, सी.पी.तिवारी, एएसआई विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक मनोज जायसवाल, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल, गिरिजा शंकर, ताराचंद यादव, जगत पैंकरा, भुनेश्वर पाटले, प्रहलाद पैंकरा, नौशाद व महिला आरक्षक आशा लकड़ा सक्रिय रहे।