सूरजपुर– पुलिस विभाग में जिले के लगभग सभी थाना चौकी मैं बदलाव किया गया है इस ट्रांसफर के लिस्ट मैं सूरजपुर पुलिस विभाग के 3 टी आई 10 यस आई और 8 ए एस आई का नाम शामिल है। कई थाने व चौकी के शिकायत के पश्चात सूरजपुर नए पदस्थ एसपी रामकृष्ण साहू जी यह तबादला आदेश किया जारी किए है। क्राइम मुक्त जिला बनाने में यह हेरा फेरी अत्यंत जरूरी है। ताकि अपराधियों से थानेदार की कोई सांठगांठ ना रह पाए इसलिए यह आदेश जारी किया गया।