स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों चुस्त रखने की जा रही मॉनिटरिंग सख्त।

0
251

अम्बिकापुर। खुशबू यादव– कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के द्वारा दिए गए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के साथ समय पर शाला खुलने व शिक्षकों की उपस्थिति के लिए सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश का असर दिखाई देने लगा है। कलेक्टर के निर्देश का अमल करते हुए अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों का जांच व निरीक्षण कर रहे है। व्हाट्स एप्प के मॉनिटरिंग ग्रुप में  फोटो व वीडियो भी लगातार शेयर किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ, बीईओ, प्राचार्य व संकुल प्रभारी स्कूली गतिविधियां के साथ शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखी जा रही है। जरूरी निर्देश या सूचना देना होता है उसे तत्काल ग्रुप में शेयर किया जा रहा है। इसी प्रकार  शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी भी दी जा रही है। किसी शिक्षक के बगैर सूचना के विलंब से आने या अनुपस्थत रहने पर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में शिक्षक  सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।
विगत शनिवार से शुरू हुए बैगलेस डे में बच्चो को खेल खेल में पढ़ाई कराया जा रहा है। खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक गतिविधियों से बच्चे उत्साहित है।