सुरजपुर:–मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जूर निवासी परवेज आलम प्रतिदिन की भांति स्कूल बस से शिक्षा प्राप्त करने पांडव पारा डीएवी स्कूल गया था
पांडव पारा डी ए वी स्कूल में आरोपी युवक का पुत्र भी परवेज आलम के साथ पढ़ाई करता था स्कूल छुट्टी के दौरान आरोपी युवक का पुत्र व परवेज आलम दोनों खेल रहे थे खेल-खेल में ही दोनों बच्चों के बीच आपस में थोड़ी सी नोक झोंक हुई जिससे कि आरोपी युवक का पुत्र जिसकी जानकारी वह अपने पिता को देता है
इसी बीच परवेजआलम व बाकी बच्चे भी बस में सवार होकर वापस स्कूल से अपने घर की ओर आ रहे थे इसी बीच आरोपी युवक बस को रुकवा कर बस के अंदर घुस गया और परवेज आलम को गंदी-गंदी गालियां तथा लात घुसो और मुक्को से मारपीट करता रहा जिससे नाबालिक बच्चे परवेज आलम को गंभीर चोटे आई
घर पहुंचते ही परवेज आलम ने जिसकी जानकारी अपने पिता को दी जानकारी मिलते ही प्रवेश आलम के पिता गुलाम मुस्तफा के द्वारा घायल बच्चे को लेकर तत्काल चौकी प्रभारी बसडेई को अपना एक लिखित आवेदन दिया
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी प्रभारी बसदेई के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया
नाबालिक स्कूल स्कूली बच्चों के साथ इस तरह के कृत्य होना बड़े ही शर्म की बात है
चुकी बस्देई पुलिस के द्वारा आरोपी युवक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध दर्ज तो हो चुका है अब देखने वाली बात होगी कि उक्त आरोपी युवक पर कार्यवाही कब होती है हालांकि ऐसे युवकों पर कार्यवाही होना न्याय हित में उचित होगा ताकि भविष्य में कोई भी स्कूली बच्चों के साथ इस तरह का कृत न कर पाए सुनने में तो यह भी आ रहा है कि आरोपी युवक राजनीति से भी जुड़ा हुआ है अब भूतल पर क्या स्थिति बनेगी यह तो बसडेई पुलिस की भूमिका ही बताएगी