थाना मणीपुर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
🔷 अवैध सम्बन्ध होने की शंका की बात बोलने पर आरोपी द्वारा डंडा से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या*।
🔷 आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा किया गया बरामद।
……….. 🔷🔷🔷…………..
⏩️ प्रार्थिया दिनांक 01/08/23 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31/07/23 के रात मे प्रार्थिया अपने पति सुखलाल के साथ खाना पीना खाकर सो रही थी कि रात करीब 12-01 बजे जान पहचान का कार्तिक कोरवा घर आया तब मृतक सुखलाल द्वारा कार्तिक कोरवा का मृतक की पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने की शंका जाहिर करने पर कार्तिक कोरवा द्वारा आवेश मे आकर हाथ में रखे डंडा से सुखलाल को जान से मारने की नियत से मारने लगा, प्रार्थिया द्वारा बीच बचाव करने पर प्रार्थिया को भी डंडा से मारने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थिया के साथ जबरन अनाचार किया हैं, इसी बीच गंभीर चोट से मृतक सुखलाल की मृत्यु पश्चात आरोपी कार्तिक कोरवा मौक़े से भाग गया, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 147/23 धारा 302, 376, 506 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩️ दौरान विवेचना संयुक्त पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी कार्तिक कोरवा आत्मज स्व. कुंवर साय उम्र 21 वर्ष साकिन पम्पापुर गाजरभवना थाना दरिमा की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को आरोपी कार्तिक कोरवा मृतक सुखलाल राम के घर गया था उसी दौरान मृतक सुखलाल द्वारा आरोपी को अपनी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध होने की बात बोलने लगा जिस बात से आरोपी कार्तिक कोरवा आवेश मे आकर हाथ मे रखे डंडा से सुखलाल को गंभीर चोट कारित कर दिया जिससे मृतक सुखलाल मौक़े पर ही फौत कर गया बाद मे मृतक की पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन अनाचार करने की घटना कारित करना भी स्वीकार किया गया हैं,आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं।
⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक नरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, इम्तियाज़ अली शामिल रहे।