चौकी फुनगा से 02 गिरफ़्तारी वारंटी पकड़ कर तामील किए गए

0
10

कोतमा
 चौकी फुनगा द्वारा बीती रात गश्त के दौरान मान. जेएमएफसी कोतमा से जारी गिरफ़्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 31268/17 धारा 294,323,506 भादवि में संतोष कुमार पनिका पिता सम्हारू पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी पयारी नं. 01 तथा प्रकरण क्रमांक 579/20202  धारा 294,323,506 भादवि में सुनील महरा पिता धन्नू महरा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कदमटोला को गिरफ़्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया जाएगा ।  उक्त कार्यवाही में उनि. सुमित कौशिक , प्र.आर. 161 सूर्यभान सिंह , आर. 348 वीरसिंह पाल शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here