09 लीटर अवैध शराब व 20 किलो महुआ लाहन आबकारी विभाग ने किया जप्त।

0
177

सूरजपुर:–31 जुलाई 2023/ सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री जे.पी पाठक एवं प्रबंध संचालक श्री आर.के. मन्डावी के द्वारा दी गई निर्देश के तातम्य में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री इन्द्रबली सिंह मारकण्डेय के विशेष मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा अवैध प्रकरण के विरूद्ध 24 से 30 जुलाई तक में 7 प्रकरण दर्ज किया गया, तथा 9 बल्क लीटर अवैध शराब के साथ 20 किग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया।