1 टन कोयला सहित 2 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही

0
430

प्रतापपुर।समशुद दोहा–पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश के बाद लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 14.05.2022 की रात्रि में थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मदननगर निवासी संतलाल व गोविन्द राम आटो वाहन अवैध कोयला लेकर ईटभट्टा में खपाने के लिए प्रतापपुर की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने कदमपारा चौक में आटो वाहन को घेराबंदी कर रोकवाया, वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया। संतलाल उरांव एवं गोविन्द राम से कोयला खरीदी बिक्री का दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। आटो में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर 1 टन कोयला कीमत 8 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो वाहन को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई राजेश तिवारी, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, मंत्री राम मिंज, आरक्षक अरविन्द पाण्डेय व अखिलेश दुबे सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here