1 लाख के इनामी नक्सली सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

0
52

सुकमा.

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में आठ नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार करने में मिली सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एक नक्सली पर पद के अनुरूप एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सली, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने के मंशा से विस्फोटक सामाग्री रखे थे।

सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी गस्त सर्चिंग के लिए ग्राम बैनपल्ली व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम बैनपल्ली के जंगली रास्ते में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे जिनमें से पुलिस पार्टी द्वारा आठ संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

ये नक्सली गिरफ्तार —
1. मुचाकी लखमा पुत्र कोसा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा।
2. कुंजाम देवा पिता हड़मा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा।
3. उईका हुर्रा पिता मल्ला (मिलिशिया सदस्य) उम्र 42 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा।
4. कलमु विज्जा पिता पोदिया (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा।
5. मुचाकी पाला पिता जग्गु (मिलिशिया कमाण्डर, इनामी एक लाख) उम्र 33 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा।
6. मड़कम सन्नु पिता सिनाल (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा।
7. मुचाकी सुदरू पिता सुकलू (मिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा।
8. कलमू चैतु पिता मंगडू(मिलिशिया सदस्य) उम्र 28 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा।
उनके कब्जे से सामाग्री बरामद की गई है। पूछताछ करने पर मिलिशिया होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखना बताया।