1 लटेरी में आए दिन मोटरसाइकिल की चोरी होती है आज लटेरी पुलिस ने चोर गिरो को पकड़ा।

0
204

लटेरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता कई दिनों से लटेरी में हो रही थी बाइक चोरी
लटेरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जिले सहित संभाग की देहरीपामा जोड़ के जंगल में चोरों द्वारा लकड़ी चुराने से पहले चोरों पर लटेरी पुलिस की टीम द्वारा बाइक चोरों को धर दबोचा है।हमारे दर्शकों को बता दें की तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं साथ ही 10 बाइक भी जप्त की गई है..
मेन आरोपी मधुसूदनगढ़ का रहने वाला है जो लटेरी से बाइक चोरी करवाता था और उनको जगह-जगह बेचने का काम करता था चोरी के वाहनों से होती थी वन विभाग की लकड़ी चोरी करते थे
फिलहाल पकड़े गए.. तीन मुलजिमों से सख्ती कर जो भाग गए उन्होके बारे में पूछताछ कर पुलिस जांच में जुटी।