13 अगस्त को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन।

0
236



अम्बिकापुर। खुशबू यादव–जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के अध्यक्ष श्री आर.बी. घोरे के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की तैयारी संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित कर आवश्यक जानकारी दी।
श्री जिन्दल ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा होने से पक्षकारों के मध्य संबंध मधुर होते है तथा न तो कोई पक्ष जीतता है और न ही कोई पक्ष हारता है तथा न्यायालय में आने-जाने में लगने वाले समय तथा असुविधा से पक्षकार बचते है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही यह परम्परा चली आ रही है कि माफ करने वाले को हमेशा समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है।
बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, बीएसएनएल, सीएसपीडीसीएल सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।