सूरजपुर। खुशबू साहू– जिले के भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमुसी मे आज दिनांक 28.11. 2022 को एसडब्ल्यू कुशमुसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें 12 प्रकार के स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयां दिया गया स्वास्थ्य मेला में 112 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया स्वास्थ्य मेला में बीएमओ डॉक्टर उत्तम सिंह एवं सरपंच उर्मिला सिंह सचिव नरेंद्र कुशवाहा और ग्रामीणों की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया स्वाथ्य मेला में उपचार डॉक्टर मोतीलाल कुशवाहा के द्वारा किया गया स्वास्थ्य मेला में आर एच ओ विनय कुशवाहा दीप कुमार सरिता दीनदयाल प्रेम कुमारी सी एच ओ अंकिता जयसवाल एलएचबी एलपी राम एवं अन्य स्वास्थ्य हमला और मितानिन उपस्थित थे।