अम्बिकापुर:–कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार श्रवण बाधित, सिकलसेल एवं एमआर से ग्रसित 26 बच्चां का मेडिकल परीक्षण स्पेशल मेडिकल बोर्ड द्वारा शनिवार को अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय में किया गया। परीक्षण उपरांत 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले बच्चों को कलेक्टर के हाथों मेडिकल सार्टिफिकेट मिला। इस दौरान श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यंत्र चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर बच्चों के कान में लगाया गया। श्रवण यंत्र लगने से पहली बार बच्चों को आवाज साफ सुनाई देने लगा जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनके अभिभावक भी खुश हुए। ये सभी बच्चे प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक के बच्चे थे। दो दिन में 42 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल जांच कराया गया है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने इस दौरान श्रवण बाधित बच्चों के परीक्षण के लिए सभी सामुदायिक स्क़स्थ्य केन्द्रों में ऑडिओमेट्री जांच की व्यवस्था तथा एक मोबाइल ऑडिओमेट्री वेंन की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तथा एमआर से पीड़ित बच्चों की शिक्षा के लिए आइडियल रीसोर्स सेंटर की स्थापना के लिए सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को दिए। शनिवार को मैनपाट जनपद के 17 व अम्बिकापुर जनपद के 9 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर के निर्देश पर इस शुक्रवार एवं शनिवार से जिला चिकित्सालय में मेंडिकल बोर्ड के द्वारा जांच किया जा रहा है। अब हर शुक्रवार व शनिवार को दिव्यांग बच्चों की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा जिला चिकित्सालय में होगी। बच्चां को उनके घरों से चिरायु के वाहन द्वारा जिला अस्पताल लाया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, डीन डॉ आर्या, उप संचालक समाज कल्याण श्री डीके राय, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।