4 वर्षो से उड़ीसा में फंसा व्यक्ति थाना भटगांव पुलिस के सहयोग से सकुशल लौटा अपने घर।

0
322

सूरजपुर:–थाना भटगांव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति दिनांक 17.10.19 को अपनी पत्नी को सूरजपुर जा रहा हूॅ कहकर घर से निकला था जो करीब 4 वर्ष तक घर वापस नहीं आया था, परिजनों के द्वारा लगातार पता तलाश करते रहे और दिनांक 15.02.2023 को थाना भटगांव में इसकी सूचना देते हुए बताए कि वह उड़ीसा में कहीं काम कर रहा है वापस नहीं आ पा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर उन्होंने थाना प्रभारी भटगांव को उड़ीसा में फंसे व्यक्ति को सकुशल घर वापसी को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा के द्वारा गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए नई तकनीक की मदद ली गई जिसके बाद पुख्ता तौर पर यह जानकारी हासिल हुई कि वह व्यक्ति थाना थेलकोली, जिला संबलपुर उड़ीसा में है। थाना थेलकोली के थाना प्रभारी से सम्पर्क कर उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी देते हुए उसके परिजनों का पूरा ब्यौरा ई-मेल और वाट्सएप के माध्यम से भेजा गया तथा उस व्यक्ति को उसके परिजनों के पास भेजने में सहयोग करने कहा गया। घर से निकला व्यक्ति अपने घर नहीं आ पा रहा था और स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा था जिसे उड़ीसा पुलिस के सहयोग से 4 वर्षो के बाद वह दिनांक 20.02.23 को अपने घर ग्राम कसकेला पहुंचा जिसके परिजनों के चेहरे खिल उठे, घर में इसी माह उसकी पुत्री का विवाह भी है जिसके कारण भी परिजनों में खुशी का माहौल है, पुलिस की संवेदनशीलता पूर्वक किए गए कार्य पर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, शत्रुधन पोर्ते, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, प्रहलाद, शैलेष, रामचंद्र, रजनीश व भोला राजवाड़े सक्रिय रहे।