बच्चों को शिक्षित कर अच्छा नागरिक बनाएं जो सरगुजा को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएं-कलेक्टर शिक्षा गुणवत्ता संबंधी जिला स्तरीय बैठक संपन्न।

0
234

अंबिकापुर खुशबू यादव –कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने कहा कि आप सभी सरगुजा के बच्चों के भविष्य संवारने और निखारने वाले लोग हैं। मैंने सरगुजा का कमान सम्भालने के तत्काल बाद स्कूलों का भ्रमण किया। शिक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मेरी पहली और आखिरी प्राथमिकता बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि सरगुजा के स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1 लाख 80 हजार बच्चों की जिम्मेदारी आप लोगों पर है। सभी बच्चों को शिक्षित नागरिक बनाएं जो सरगुजा को सफलता की ऊंचाई तक ले जाएं। हमें अपने बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे स्कूल की साफ सफाई, ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, उनके शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने स्कूल की सौंदर्यीकरण से लेकर अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्था बनाएं। इस वर्ष 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में सरगुजा जिले के अधिक से अधिक बच्चों का नाम आना चाहिए। हम बच्चों के शिक्षा के बेहतरी के लिए विशेष प्रयास करें। विकासखंड स्तर पर अच्छे शिक्षकों का चयन कर अच्छे बच्चों का भी चयन कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएं। हमे स्कूल को अपने घर तथा बच्चों को अपने परिवार की तरह रखकर पढ़ाई कराने की आवश्यकता है। स्कूल-आश्रम शाला अगर जर्जर स्थिति में हैं तो उनका मरम्मत कराएं। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था करें। स्कूल शालाओं में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अभिभावक शिक्षक की बैठक जनभागीदारी समिति के बैठक के साथ सभी स्कूलों में किया जाए।

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सभी अधिकारी स्कूलों में लगातार भ्रमण कर मिलने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास करें। शिक्षक के छुट्टी में जाने पर उसकी जानकारी बीईओ कार्यालय को आवश्यक रूप से अवगत कराएं। कोई भी शिक्षक बिना जानकारी दिए स्कूल से गैरहाजिर न रहें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। स्कूलों में साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति अच्छी हो।
लोक शिक्षण विभाग के संयुक्त संचालक श्री हेमंत उपाध्याय ने बैठक में शिक्षा गुणवत्ता, विद्यालय संचालन एवं निरीक्षण के बिन्दुओं पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, प्राचार्य, सभी बीईओ, सभी एबीईओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।