सूरजपुर पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान, 20 पिकअप व 43 मोटर सायकल चालकों से 20300 रूपये का लिया गया समन शुल्क।

0
288

सूरजपुर। खुशबू साहू–सड़क हादसों में कमी लाने एवं सफर के दौरान वाहन चालकों तथा आमजन की सुरक्षा को लेकर सूरजपुर पुलिस ने दो पहिया वाहन में तीन सवारी तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले पिकअप वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी व यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में अभियान के तहत बीते दिन थाना-चौकी की पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 43 दो पहिया वाहन में 3 सवारी पाए जाने एवं 20 पिकअप वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए 20300 रूपये का समन शुल्क प्राप्त कर शासन के कोष में जमा किया गया।