जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी को ग्राम पंचायत बढ़वार के प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल में जाकर समस्या सुने।

0
277

सुरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी को ग्राम पंचायत बढ़वार के प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल के छात्रों ने फोन कर बुलाए स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तत्काल स्कूल में पहुंचे सभी बच्चों का हाल-चाल जाना एवं सभी छात्र छात्राओं की समस्या सुने छात्रों ने सर्व प्रथम मांग टीचर की मांग की तथा हैंडपंप, वॉलीबॉल,क्रिकेट सामान रसोई घर मरम्मत की मांग की सभी मांगों को सुनते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी समस्याओं को सुनने के बाद छात्रों को तत्काल क्रिकेट एवं बाली बाल का तत्काल राशि वितरण की तथा अन्य मांगों को जल्द पूरा करने के आश्वासन दिए सभी छात्र छात्राओं ने आमने सामने बात करने का मौका पाकर काफी खुश हुए अपने जनसेवक को छात्रो ने अपने बीच पाकर काफी प्रफुल्लित थे


सभी छात्र छात्राओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी को वालीबाल क्रिकेट नगद राशि देने का बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामना दिए और उन्होंने कहे कि आप हमारे स्कूल में हमेशा आती रहती है हमारे इस ग्रुप का जो भी समस्या है वह समस्या को सिर्फ आप ही दूर कर सकते हैं क्योंकि आप हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं और हमारे क्षेत्र में हर संभव सभी कार्य को आप करने का प्रयास करते हैं इसलिए हम सबको उम्मीद आपके ऊपर है कई जगह हम लोग नेट के माध्यम से आप का समाचार देखते रहते हैं इसीलिए हम आपको याद किए हैं और आप आए भी और हमें तत्काल कुछ समस्या का हल भी किए हैं और बकाया है उसको नहीं धीरे-धीरे करके आप जरूर हल करेंगे उम्मीद शिव भजन सिंह मरावी सभी छात्र छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी का कांटेक्ट नंबर दीजिए इसी जरूरत पड़ने पर आप हमें याद कर सकते हैं इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भजन सिंह मरावी पिंटू मुनव्वर नंदू तथा शिक्षक सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे