शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया टीका लगवाने का संदेश।

0
267




अम्बिकापुर। खुशबू यादव– कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण महाभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली पुलिस लाइन शिव गौरी मंदिर से गांधी चौक तक निकाली गई। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के द्वारा कोविड टीका लगवाने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक में भगवान शिव, माता पार्वती व नारद मुनि के वेश धारण कर महाविद्यालयीन छात्रों के द्वारा कोविड टीकाकरण की महत्ता पर बहुत अच्छा प्रस्तुति दिया गया।
इस भव्य रैली में डीपीएम डॉ श्री पुष्पेंद्र राम, सीपीएम डॉ. अमीन फिरदौसी, यूनिसेफ की जिला समन्वयक श्रीमती ममता चौहान सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, इंजीनियरिंग महाविद्यालय के स्वयंसेवक, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवक, मितानिनों, समाज सेविका सहित विभिन्न्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।