मजबूती से हो अनुसंधान… ताकि अपराधी को मिल सके दंड- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर।

0
215

सूरजपुर। खुशबू साहू– थानों में पंजीबद्ध होने वाले मामलों की जांच विधि के अनुसार हो ताकि हर अपराधी को दंड मिले इसके लिए आवश्यक है कि विवेचक पुख्ता सबूत एकत्र कर चार्जशीट माननीय न्यायालय में पेश करें यह सुनिश्चित कराने एवं विवेचना की बारिकीयों से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराने पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बीते दिन जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक आयोजन जिला पुलिस कार्यालय में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, एजीपी एवं डीपीओ के द्वारा कानून की बारिकीयों से विवेचकों को अवगत कराया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि हर अपराधी को दंड मिले यह सुनिश्चित किया जाए, प्रकरण का प्राथमिक स्तर पर ही मजबूती से अनुसंधान हो ताकि अपराधी को सजा मिल सके। एजीपी राजेश गर्ग व डीपीओ विरेन्द्र खलखों ने पास्को एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही अनुसंधान के दौरान होने वाली त्रुटियों के बारे में बताया और इनसे बचाव के उपाय एवं न्यायालय में विचारण के दौरान ध्यान देने योग्य सभी तथ्यों की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।