केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृति योजना के माध्यम से छात्र छात्राओं के ऑनलाईन पोर्टल में एन्ट्री प्रारम्भ।

0
235

सूरजपुर। खुशबू साहू– प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज कल्याण विभाग द्वारा नियमित दिव्यांग छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा के लिये दिव्यांग छात्रवृति योजना के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है जिसकी समय सीमा निम्नानुसार है, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना हेतु पोर्टल खुलने की तिथि 20 जुलाई 2022, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022, आईएनओ सत्यापन की तिथि 16 अक्टूबर 2022, दूसरे स्तर की सत्यापन की तिथि 31 अक्टूबर 2022 तथा पोस्ट मैट्रिक, उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए पोर्टल की खुलने की तिथि 20 जुलाई 2022, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022, आईएनओ सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022, दूसरे स्तर की सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 रखी गयी है। उक्त के संबंध में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति के आवेदन संबंधित विद्यालय के द्वारा वेबसाइट https://nsp.gov.in में ऑनलाईन कर समय-सीमा मं वेरिफिकेशन कराने हेतु सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें।