सरगुजा पुलिस की वाहन चोरी के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी थाना कोतवाली को बाइक चोरी के मामले मे मिली सफलता विधि से संघर्षरत बालक से 03 मोटरसायकल बरामद।

0
273

अम्बिकापुर:– पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरणों मे लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही तीन अलग अलग मामलो मे प्रार्थियों द्वारा थाना अंबिकापुर एवं सीतापुर मे आकर दुपहिया वाहनो कि चोरी के सम्बन्ध मे लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर एवं सीतापुर मे सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा मोटरसाइकिल चोरीयों के संबंध मे तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक, के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रुपेश नारंग के द्वारा टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध मे संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान जाँच विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से चोरी हुई मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी, सुचना पर पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ किया गया जो विधि से संघर्षरत बालक द्वारा शहर एवं आस पास के क्षेत्रों से चोरी की गई 03 मोटरसाइकिल जप्त किया गया, जो विधि से संघर्षरत बालक द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा मे बाल न्यायालय भेजा गया हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रूपेश नारंग, उप निरीक्षक राम नगीना यादव, प्र. आर. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, विजय रवि, आर.जयदीप सिंह, रूपेश महंत,संजीव चौबे, शिव राजवाड़े एवं पुलिस टीम शामिल रही।