पति ने पत्नी को पिलाया जहर अपने सगे भाभी नर्स से मिलकर मामला पहुंचा भटगांव थाने जांच में जुटी पुलिस।

0
966

सूरजपुर:– जिले के ग्राम पंचायत अनरोखा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है पति ने पत्नी को जहर पिलाया सूरजपुर जिले का ग्राम पंचायत अनरोखा में एक दिल को झकझोर कर देने वाला घटना सामने निकल कर आई है जहाँ एक महिला को उसके पति और जेठानी ने मिलकर और गमछे से बांधकर जहर घोलकर पिलाया गया।

सारा मामला 5.10. 2022 को साथ में पति पूनमचंद गुप्ता उनकी भाभी मीना गुप्ता जोकि नर्स के पद पर पदस्थ हैं अपनी पत्नी प्रभा गुप्ता को जहर घोल कर दांत को चौहार कर जबरन पिलाया गया फिर गंभीर हालत में भटगांव हॉस्पिटल मैं एडमिट किया गया फिर गंभीर स्थिति को देखकर उसके भाई ने अंबिकापुर हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया लगभग १५ दिन बाद पुनः उसमें होस आयी तब जाकर भटगांव थाना में एफ आई आर किया गया। पूनम चंद गुप्ता आदतन अपराधी किस्म का है इससे पहले भी एक शादी हो चुकी थी। पहली पत्नी को भी मारपीट कर छोड़ दिया था। और इस बात को धोखे में रखकर दूसरा शादी कर लिया फिर भी पत्नी प्रभा गुप्ता के साथ भी मारपीट प्रताड़ना जारी रहा फिर अपने भाभी के बहकावे में आकर और षडयंत्र पूर्वक बांधकर जहर पिला दिया गया।फिलहाल भटगांव थाना हरकत में आया है और सभी पहलुओं को जांच कर दोषियों को कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।