संभाग स्तरीय युवा महोत्सव के पारम्परिक वेशभूषा स्पर्धा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुर की छात्रा बिन्दिया राजवाड़े ने हासिल किया प्रथम स्थान आगामी होने वाली राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भी किया गया चयन….

0
331

कैलाशपुर/सूरजपुर:–संभाग स्तरीय युवा महोत्सव पारंपरिक वेशभूषा स्पर्धा में ग्राम पंचायत कैलाशपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा बिंदिया राजवाड़े ने प्रथम स्थान हासिल किया है और साथ ही साथ उसे आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भी चयन किया गया है। बिन्दिया राजवाड़े ग्रामीण अंचल की रहने वाली एक छात्रा है,,और ग्रामीण अंचल में ऐसे प्रतिभाओं के निखरने हेतु सुविधाओं की अभाव रहती है लेकिन अगर सच्ची लगन,,मेहनत और विश्वास हो तो कोई भी प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है।

ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अमृता सिंह (व्याख्याता) के मार्गदर्शन में लगातार बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। हाल ही में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र शेख आसिफ ने गिटार स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया था। जो शिक्षिका अमृता सिंह की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन का ही नतीजा है।कार्यक्रम सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संजय अलंग (कमिश्नर अंबिकापुर) ने बिन्दिया राजवाड़े को सम्मानित करते हुए कहा कि छिपे हुए प्रतिभा को अगर निखारना है तो लगातार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही साथ अपने संबोधन में उन्होंने अमृता सिंह को बच्चों का रोल मॉडल बताया और कहा कि बच्चों के टैलेंट को एक मंच में लाने के लिए हमें ऐसे शिक्षक या शिक्षिकाओं की मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है।