सूरजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में खोपा ने पचिरा को हराया।

0
577

भैयाथान।पारस राम प्रजापति:– सुरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत खोपा में आयोजित दो दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खोपा की टीम ने पचिरा को शिकस्त देकर कप में कब्जा किया। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। दो दिनों तक चली कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों की 16 टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े अध्यक्षता सरपंच सुखलाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री भाजयुमो संत लाल प्रजापति, विजय कुशवाहा, ठाकुर राजवाड़े, भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, घनश्याम गुप्ता, बिहारी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि सुभाष राजवाड़े ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है और मजबूत देश के विकास के लिए बहुत ही सहायक है। कबड्डी जैसे खेल का इस ग्राम में आयोजित होना ग्राम के लिए सौभाग्य की बात है। इस छोटे से ग्राम में इस तरह के खेल से ग्रामीण प्रतिभा निखर कर सामने आने के साथ साथ इस मंच के माध्यम से उन्हें आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच पचिरा और खोपा गांव की कबड्डी टीम के मध्य खेला गया। रोमांचक मैच में खोपा की टीम ने पचिरा को 9 अंकों से हराया। विजयी टीम को 8 हजार रुपए व शील्ड व उप विजेता टीम को 4 हजार रूपये व शील्ड दिया गया आयोजन के दौरान खेल के प्रति उत्साह और जुनून का प्रदर्शन करते हुए गांवों के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अपनी टीम का समर्थन करने और प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे थे।