थाना प्रतापपुर पुलिस ने 74900 रूपये कीमत के 14 पेटी अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त कार किया जप्त।

0
371

सूरजपुर:– दिनांक 22.01.2023 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति सफेद रंग के कार में अवैध शराब रखकर बनारस रोड़ होते हुए करंजवार प्रतापपुर मार्ग से अम्बिकापुर की ओर जाने वाला है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा ग्राम करंजवार में नाकाबंदी लगाया गया, पुलिस की नाकाबंदी को दूर से ही देखकर एक सफेद रंग की कार का चालक कार को खड़ा कर जंगल का सहारा लेकर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 14 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 74900 रूपये का पाया गया। मामले में अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मारूती सुजुकी कार क्रमांक सीजी 15 बी 9035 जप्त कर आरोपी कार चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और फरार कार चालक की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, शेखर मानिकपुरी व राजीव लोचन सक्रिय रहे।