रोको अऊ टोको के स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की दी जानकारी।

0
345

सूरजपुर:– जिले में 25 फरवरी 2023 से 17 मार्च 2023 तक (लाइफ लाइन एक्सप्रेस) निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन आरम्भ किया गया हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंख की जांच,मोतियाबिंद की सर्जरी,कान की जांच व सर्जरी,कटे-फटे ओंठ की जांच व सर्जरी,दांत की जांच व उपचार, स्तन और ग्रीवा कैंसर इत्यादि का परीक्षण एवम निःशुल्क स्वास्थ्य की उपचार किया जाना है।रोको अऊ टोको के स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की जानकारी दी।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 25 फरवरी को सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम बसदेई एवम ऊँचडीह में ’रोको अऊ टोको के स्वयंसेवकने पारा, मोहल्ला, चैक, चैराहों एवम समुदाय से संपर्क कर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयंसेवक संतोष कुमार, कुमारी नीशू, अनिल कुमार, कुमारी मीनू शामिल रहे।