कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की संयुक्त समीक्षा बैठक मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्डों में शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने बीएमओ को निर्देश दिए।

0
260

सूरजपुर:–06 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग में संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्डों को शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने हेतु समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने 15-49 वर्ष तक की ऐसी महिलाएं जिनके शरीर में 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन की कमी पायी गई थी जिन्हें आयरन सुक्रोज दिया गया है, उनका फालोअप कर उनका पुनः रक्त परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु को कम करने हेतु उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कर उनकी सतत् निगरानी रखने निर्देश दिए एवं गंभीर एनिमिक गर्भवती महिलओं को चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार कर उनकी विशेष देखभाल किया जाए ताकि समय पर उन्हें प्रसव हेतु सुरक्षित अस्पतालों में पहुँचाया जा सके।
आर.बी.एस.के. कार्यक्रम अंतर्गत समस्त स्कूलों का स्क्रीनिंग 15 मार्च 2023 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। भैयाथान विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनपुर एवं बतरा में ए.एन.सी. उपलब्धि कम होने पर कलेक्टर महोदया द्वारा नाराजगी जाहिर की गई ए.एन.सी. की उपलब्धि शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु संस्था प्रभारी को निर्देशित किया। टी.बी. नोटिफिकेशन बढ़ाने हेतु विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही टी.बी. से संभावित मरीजो का स्पुटम की जांच टुनॉट एवं माईक्रोस्कोपिक दोनो एक ही साथ करने हेतु कहा गया ताकि मरीजों का बार-बार जाँच हेतु अस्पताल न आना पड़े। लाईफ लाईन एक्स्प्रेस में चल रहे शिविर की जानाकरी ली एवं समुचित सुविधा उपलब्ध कराने कहां।
समीक्षा बैठक में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट अंतर्गत गिरते लिंगानुपात एवं लिंग परीक्षण निदान तकनीकों के नियंत्रण एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण एवं निगरानी समिति का गठन कर बैठक आहुत की गयी। जिसमे जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री विरेन्द्र लकड़ा के प्रतिनिधि एवं समाज सेवक महिला प्रतिनिधि डॉ. स्वर्णा शर्मा उपस्थित रही। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला नोडल अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त सेक्टर चिकित्सा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।