अभिषेक बच्चन की वजह से ऐश्वर्या राय ने ठुकराई थी ‘हैप्पी न्यू ईयर

0
25

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में रिजेक्ट कीं या किसी वजह से नहीं कर पाईं, जो बाद में ब्लॉकबस्टर रहीं। इनमें 'कुछ कुछ होता है', 'मुन्ना भाई MBBS' और 'भूल भुलैया' जैसे नाम शामिल हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या ने शाहरुख खान स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' भी ठुकरा दी थी? जबकि इस फिल्म में ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन भी थे। फिल्म ठुकराने की वजह क्या थी, यह ऐश्वर्या ने एक बार एक इंटरव्यू में बताई थी।

Aishwarya Rai Bachchan ने 'एनडीटीवी' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 'हैप्पी न्यू ईयर' का ऑफर मिला था। फिल्म को भले ही खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, पर इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। साल 2014 में रिलीज हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के अलावा विवान शाह, सोनू सूद और बोमन ईरानी थे।

'अजीब होता कि अभिषेक के रहते किसी और के साथ मेरी जोड़ी बनती
ऐश्वर्या राय ने बताया था, 'हां मुझे फिल्म ऑफर हुई थी और इसमें काम करती तो यह एक मजेदार ट्रिप जैसा होता। काफी मजा आता, लेकिन यह मेरे और अभिषेक बच्चन के लिए काम नहीं करती। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में हमारी जोड़ी साथ नहीं होती। फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म में एक ही फीमेल लीड है और अभिषेक के ऑपोजिट कोई नहीं। तो मेरे और अभिषेक के लिए बहुत अजीब हो जाता कि मैं फिल्म में रहती और अभिषेक के भी फिल्म में रहते हुए मेरी जोड़ी किसी और के साथ बनती। इसलिए मैंने फिल्म रिजेक्ट कर दी।'

ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की चर्चा

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या राय पिछली बार साल 2023 में आई 'पोन्नियिन सेलवन 2' में नजर आई थीं, और तबसे कोई प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। वह अब पिछले कई साल से सिर्फ सिलेक्टिव फिल्में ही कर रही हैं। इन दिनों ऐश्वर्या अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनके और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें लगातार आ रही हैं, पर बच्चन परिवार या किसी सदस्य ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here