चोरी का कोयला सायकल में परिवहन कर रहे 1 व्यक्ति को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
238

विश्रामपुर/आशिफ कुरेशी:–सुरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में थाना जयनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चोरी का 2 क्विंटल कोयला सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम तेलईकछार में चोरी का 2 क्वींटल कोयला सायकल में परिवहन कर रहे तुलेश्वर राजवाड़े पिता देवी रतन को पकड़ा जिससे कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही 1500 रूपये कीमत के 2 क्वींटल कोयला जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।