ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अडानी-रिलायंस जैसे निवेशक करेंगे नई संभावनाओं की तलाश

0
31

भोपाल
मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर शुरू हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की अगली कड़ी में बुधवार को ग्वालियर मुख्यालय पर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव होगी। ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिनिधि एवं निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल में निवेश की संभावना
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। साथ ही आमंत्रित मेहमानों के स्वागत के लिए सिटी आफ म्यूजिक (संगीत नगरी) ग्वालियर सज-धजकर तैयार हो रही है। कॉन्क्लेव में वन-टू-वन मीट सबसे अहम पहलू होगा। इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। साथ ही अपने खजाने निवेश के लिए खोलेंगे।

गोदरेज, संघवी फूड इकाइयों का करेंगे विस्तार
ग्वालियर-चंबल में पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एंड मांडलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइज़ेज द्वारा अपनी इकाइयों का विस्तार कर लगभग दो हजार 260 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे करीबन चार हजार 500 से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

अडानी , रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई निवेशक
कॉन्क्लेव में अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इंडस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मार्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों के वरिष्ठ संचालक और अधिकारी औद्योगिक निवेश लेकर आ रहे हैं।

कई प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
कॉन्क्लेव में छह राष्ट्रों के ट्रेड कमिश्नर भी आएंगे। इसके अलावा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा राज्य सरकार के मंत्रिगण प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार काश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत व राकेश शुक्ला सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण कान्क्लेव में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here