सरगुजा पुलिस द्वारा “पथ सुरक्षा जीवन रक्षा”अभियान के तहत ट्रैफिक की पाठशाला का आयोजन वैन चालकों, ई रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों को नियमो के प्रति जागरूक करने किया गया आयोजन।

0
256

अंबिकापुर:– पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु निरंतर आयोजित किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम।
चालकों को सरगुजा पुलिस की त्रिनेत्र हेल्पलाइन 9627344000 नंबर से कराया गया अवगत।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे “पथ सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाकर व्यवसायिक वाहन चालकों को नियमो के प्रति जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन, के नेतृत्व मे उप पुलिस अधीक्षक श्री कामता सिंह दीवान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको द्वारा रक्षित केंद्र मे ट्रैफिक की पाठशाला का आयोजन किया गया।


ट्रैफिक की पाठशाला के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन द्वारा पाठशाला मे शामिल सभी चालकों की ट्रैफिक व्यवस्था मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने की बात कही गई, नियमो के पालन कर यातायात की बढ़ती समस्याओ का निदान किया जा सकेगा, साथ ही वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक कही भी वाहन खड़ा कर देने से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं जिसे दूर करने के प्रयास मे ट्रैफिक की पाठशाला का आयोजन कर आप सभी से नियमो का पालन करने की अपील सरगुजा पुलिस द्वारा जा रही हैं।

उप पुलिस अधीक्षक श्री कामता सिंह दीवान द्वारा सभी चालकों को यातायात के नियमो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही पार्किंग मे वाहन खड़ा करने, सफ़ेद पट्टी के अंदर वाहनो को खड़ा कर सवारी बैठाने, चालक का लाइसेंस, गाड़ी का इन्सुरेंस, वर्दी पहनकर चालकों को वाहन चलाने हेतु निर्देश दिए गए, चालकों को सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे मे जानकारी देकर नियमो कि अवहेलना करने वालो की शिकायत दर्ज कराने हेतु अपील की गई।

ट्रैफिक की पाठशाला के दौरान जिला परिवहन अधिकारी सी एल देवांगन, सचित श्रीवास्तव, एवं यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या मे ऑटो चालक, वैन चालक, ई रिक्शा चालक उपस्थिति रहे।