लेडी कांस्टेबल ने दोस्त संग मिलकर ने पुलिस SI को कार से रौंदा, फिर दोनों पहुंच गए थाने

0
20

राजगढ़
 मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक एएसआई की कुचलकर हत्या कर दी गई है। आरोप एक लेडी कॉन्स्टेबल पर है। ब्यावरा शहर के आगरा-मुंबई हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे एसआई दीपांकर गौतम को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ दूर तक घसीटते ले गई। घटना के बाद गंभीर हालत में एसआई को सिविल अस्पताल लाया गया। सिविल अस्पताल से एसआई को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

कार में मौजूद थी लेडी कॉन्स्टेबल

इस दौरान पुलिस ने कार में मौजूद पचोर थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक और उसके साथ मौजूद एक युवक से पुछताछ की जा रही है। इधर मामला संदिग्ध लगते ही राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा भी ब्यावरा पहुंचे। एसडीओपी कार्यालय में देर रात्रि तक महिला आरक्षक से मामले में पूछताछ जारी रही। पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में खुलकर जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं।

हमने मारा है…

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान लेडी कॉन्स्टेबल ने यह स्वीकार किया है कि एसआई को उसने मारा है। आरोपी महिला कॉन्स्टेबल और उसका दोस्त करण ठाकुर पुलिस हिरासत में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसआई ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया था कि ये दोनों मुझे मार डालेंगे।

लेडी कॉन्स्टेबल ने एसआई को किया था फोन

बताया जा रहा कि एसआई दीपांकर गौतम अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके पास फोन आया और वो सिविल ड्रेस में ही अपनी बाइक लेकर भोपाल बायपास की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक टक्कर मार दी, जिससे वो गिरकर कार की बोनट पर जा गिरे। इसके बाद कार उन्हें घसीटते हुए आगे ले ग‌ई। इससे वो गंभीर घायल हो गए थे। इस कार में महिला आरक्षक और उसका साथी मौजूद था। कार में मौजूद युवक लेडी कॉन्स्टेबल का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।

मामले की बारीकी से कर रहे हैं जांच

इस मामले में राजगढ़ एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एसआई दीपांकर गौतम को तेज रफ्तार का ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। इसके बाद मामला संदिग्ध लगने के बाद कार में मौजूद पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here