नवागत एसडीएम ने पदभार ग्रहण किया

0
20

डिंडोरी
शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा के रूप में नवागत आईएएस अधिकारी ऐष्वर्य वर्मा ने  गुरूवार को पदभार ग्रहण किया , चर्चा के दौरान आईएएस ऐष्वर्य वर्मा ने बताया कि 2022 बैच में 22 बैचमेट पास आउट हुए जिसमें मुझे बैतूल जिले में सहायक कलेक्टर ,एसडीएम तहसीलदार व सीएमओ जैसे पदो पर प्रशिक्षण कार्य करने का मौका मिला ।  इसके बाद डिण्डौरी पदस्थापना हुई जिसमें शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी का प्रभार मिला है मेरी प्राथमिकता राजस्व प्रकरणो का निपटारा करवाना व व लोगो की समस्या का त्वरित निपटारा प्राथमिकता में शामिल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here